सपा नेता साजिद हसन लगातार चला रहे एसआईआर मतदाता सहायता अभियान

बीएलओ का गणना फार्म वितरण कार्य बेहद सुस्त. साजिद हसन
मुजफ्फरनगर
निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलने वाले एस आई आर गणना फार्म में मतदाताओं की सहायता एवं जागरूकता हेतु सपा नेता साजिद हसन लगातार जसवंतपुरी, केवलपुरी,मल्हूपूरा सरवट मोहल्ला में अभियान चला रहे हैं। सपा नेता साजिद हसन ने बताया कि वह उक्त क्षेत्र के प्रत्येक बीएलओ व सुपरवाइजर से संपर्क के साथ अब तक बांटे गए गणना फार्म की जानकारी के साथ गली गली में अपने साथियों के साथ पहुंचकर मतदाताओं से फार्म मिलने की जानकारी फार्म भरने का सही तरीका व 2003 तथा वर्तमान वोटर लिस्ट से मतदाता की जानकारी देकर मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो दावा घर घर बीएलओ के पहुंचकर गणना फार्म वितरण का किया था वह दावा किसी भी क्षेत्र में पूरा होता नज़र नहीं आ रहा। साजिद हसन ने बताया कि अभियान के 16 दिन बीतने पर भी गणना फार्म प्रत्येक मतदाता पर नहीं पहुंच पाए हैं मतदाता को कब फार्म मिलेगा कब वह उसको भरकर बीएलओ को देंगे।उन्होंने प्रशासन से गणना फार्म पहुंचाने में तेजी लाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *