सऊदी अरब में दर्दनाक एक्सीडेंट: मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से टक्कर — हैदराबाद के 42 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका
नई दिल्ली
मुफरिहत इलाके (सऊदी अरब) में सोमवार तड़के मक्का से मदीना जा रही एक बस और डीजल टैंकर में भीषण टक्कर होने से हैदराबाद के लगभग 42 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे भी सवार थे। राहत-बचाव टीम मौके पर सक्रिय है और अभी तक मृतकों की कुल संख्या और अन्य जानकारी का आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
इमरजेंसी अधिकारियों ने बताया कि घटना अकर्सी भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुई। मृतकों में बुजुर्ग तीर्थयात्री भी शामिल हो सकते हैं। राहत कार्य चल रहा है और निकटतम अस्पतालों में घायलों को तुरंत भर्ती किया जा रहा है।

