अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी देवबंद पहुंचे, छात्रों ने किया जोरदार स्वागत — 27 साल बाद किसी तालिबानी मंत्री का भारत दौरा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
देवबंद।सहारनपुर
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को विश्वविख्यात इस्लामी शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद पहुंचे, जहां छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मुत्तकी का यह भारत दौरा राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।
विदेश मंत्री मुत्तकी देवबंद में करीब चार घंटे तक ठहरेंगे, इस दौरान वे छात्रों से मुलाकात करेंगे और लाइब्रेरी हॉल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर देवबंद को हाई अलर्ट जोन घोषित किया गया है। मौके पर सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी सहित केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी तैनात हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि तालिबान शासन के बाद से किसी विदेश मंत्री का यह भारत का पहला दौरा है। इससे पहले वर्ष 1998 में, यानी करीब 27 साल पहले, अफगानिस्तान के तत्कालीन बादशाह देवबंद पहुंचे थे। हाल ही में अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयरफोर्स द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद यह दौरा और भी संवेदनशील हो गया है।
वॉकथ्रू संवाददाता: प्रशांत त्यागी
रिपोर्ट: प्रशांत त्यागी

