गोरखपुर छात्र हत्याकांड : मुख्य आरोपी जुबैर रामपुर एनकाउंटर में ढेर

अनुज त्यागी

रामपुर/गोरखपुर, 26 सितम्बर – गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया शुक्रवार देर रात रामपुर जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में मारा गया। जुबैर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार, रामपुर के घेर मर्दान खां इलाके में जुबैर की मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ ने घेराबंदी की। इस दौरान जुबैर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दारोगा राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हुए हैं। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

 

दीपक की हत्या से फैला था गुस्सा

15–16 सितम्बर की रात गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। पशु तस्करों के पीछे लगने पर बदमाशों ने दीपक को पकड़कर बेरहमी से पीटा और सड़क किनारे फेंक दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके सिर की छह हड्डियाँ टूटी होने की पुष्टि हुई थी।

 

आठ साल से सक्रिय अपराधी

जुबैर पिछले आठ वर्षों से पशु तस्करी में सक्रिय था। उस पर हत्या, लूट और अवैध हथियारों सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे। गोरखपुर हत्याकांड के बाद से ही वह फरार था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

 

मुख्यमंत्री की संवेदना

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र दीपक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी थी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

 

पुलिस का सख्त संदेश

एसटीएफ का कहना है कि जुबैर जैसे कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह एनकाउंटर इस बात का साफ संदेश है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

📌 फैक्ट फाइल : दीपक गुप्ता हत्याकांड में अब तक की कार्रवाई

15–16 सितम्बर – गोरखपुर में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या

16 सितम्बर – केस दर्ज, पुलिस जांच शुरू

17–20 सितम्बर – चार आरोपी गिरफ्तार, एक की इलाज के दौरान मौत

21 सितम्बर – सीएम योगी ने परिजनों को 5 लाख की सहायता दी

26 सितम्बर रात – मुख्य आरोपी जुबैर कुरैशी रामपुर एनकाउंटर में ढेर

मुठभेड़ में – एसटीएफ का दारोगा और सिपाही घायल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *