Anuj Tyagi
जुम्मे की नमाज को लेकर नानपारा प्रशासन सतर्क, पुलिस बल के साथ निकाला पैदल मार्च
एसडीएम मोनालिसा जौहरी व पुलिस अधिकारियों ने नानपारा में निकाला पैदल मार्च, त्यौहारों पर अलर्ट
लखनऊ
बहराइच। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद बहराइच प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को थाना नानपारा क्षेत्र में जुम्मे की नमाज को लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी, अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच, सीओ नानपारा तथा थानाध्यक्ष नानपारा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने आमजन से अपील की कि वे सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना बनाए रखें तथा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाएं और अपने आचरण से किसी को असुविधा न होने दें।
अपर पुलिस अधीक्षक ने भी नागरिकों से आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी या अफवाह फैलाने की स्थिति में उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का यह पैदल मार्च नानपारा क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे ठोस कदमों का हिस्सा माना जा रहा है।


