Anuj Tyagi
देवबंद में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी गोली लगने से घायल
देवबंद (सहारनपुर)।
देवबंद में पुलिस और गौकशों के बीच रविवार को बीबीपुर रोड पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम और गौकशों के बीच आमना-सामना हुआ।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाब में चली गोलियां
जानकारी के अनुसार, गौकशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गौकश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गए।
घायल आरोपी की पहचान
पुलिस ने घायल/गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाकिर उर्फ गोलू पुत्र असगर, निवासी देवबंद, जनपद सहारनपुर के रूप में की है। शाकिर पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी
मौके से पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।
फरार आरोपियों की तलाश
फायरिंग के दौरान भाग निकले दो गौकशों की तलाश में पुलिस की टीम जंगल में कंबिंग कर रही है।


