Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर।
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मौहम्मद आज़म खान की 23 माह बाद जेल से रिहाई पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
इस अवसर पर सपा नेता अब्दुल्ला राणा, पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुफ्ती जुल्फिकार, सपा मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता नासिर खान और पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ. इसरार अल्वी ने मिठाई बांटकर रिहाई की खुशी जताई।
सपा नेताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री आज़म खान पर राजनीतिक द्वेष के तहत लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और उनके परिवार का उत्पीड़न किया गया, लेकिन न्याय पालिका ने देर से ही सही जमानत देकर न्याय किया।
इस अवसर पर प्रधान इमरान राणा, मासूम कसार, इनाम राणा, कामरेड अब्बास अली, हाजी इसरार, मौ० अरशद, सईद सलमानी, शहनवाज त्यागी, सागर कश्यप, दीपक त्यागी, शाहवेज नंबरदार सहित अनेक लोग भी मौजूद रहे।


