—Anuj Tyagi

आज़म खान की जेल से रिहाई पर सपा ने मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय पर मनाया जोरदार जश्न

मुजफ्फरनगर, 23 सितंबर 2025:
पूर्व मंत्री और दिग्गज सपा नेता आज़म खान की 23 माह बाद जेल से रिहाई पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार जश्न मनाया। समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट और सपा विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में सपा कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर “सपा नेता आज़म खान जिंदाबाद” और “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए।

सपा नेताओं ने कहा कि वरिष्ठ नेता आज़म खान और उनके परिवार पर भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना से फर्जी मुकदमे लगाकर उत्पीड़न किया गया, जिसका जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने उन्हें जमानत पर रिहा कर प्रदेशवासियों को खुशी दी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, सपा नेता मौलाना मौहम्मद नजर, सरदार देवेंद्र सिंह खालसा, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, धर्मेंद्र सिंह नीटू, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा अल्पसंख्क सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव फ़हीम अहमद, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल, सपा नेता असद पाशा, इमलाक प्रधान, चौधरी यशपाल सिंह, राजकिशोर शर्मा, सपा सभासद शहजाद चीकू, सुंदर सिंह, हसीब राणा, सलीम राणा, समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हिमानी सिंह, डॉ इसरार अल्वी, डॉ अविनाश कपिल, सलमान त्यागी, तरुन सौदे एडवोकेट शादाब राणा, फैसल राणा, फिरोज अख्तर पप्पू, राशिद जैदी, मोहमद मेंहदी, जोगेंद्र सैनी, डॉ नूर हसन सलमानी, हारून खान, संजीव मास्टर, परमिंदर ठेकेदार, पवन पाल, सलीम अंसारी, अनुज गुर्जर, फैज खान, योगेन्द्र बालियान, रामपाल सिंह पाल, जुनेद आलम, सलमू मलिक, डॉ सुल्तान राव, सभासद अहसान, बाबर कुरैशी, आसिम कुरैशी, शहजाद प्रधान, राजा फरीदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *