Anuj Tyagi


एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की अवैध डग्गामार वाहनों पर बड़ी कार्यवाही, 10 वाहन सीज, ₹2.50 लाख जुर्माना

बहराइच।
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने जनहित की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए आज सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध डग्गामार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की। मिली शिकायत के आधार पर रुपईडीहा मार्ग से गुजरने वाले अवैध डग्गामार वाहनों की निगरानी करते हुए एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने A.R.T.O., A.R.M. डिपो और थानाध्यक्ष रुपईडीहा के साथ मिलकर आज सुबह 5 बजे विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए कुल 10 डग्गामार वाहनों को पकड़ा गया और M.V. Act के तहत सीज कर ₹2,50,000 का जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी की इस प्रभावशाली कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और जनमानस में उनके कार्यशैली की भरपूर प्रशंसा हो रही है।

इस दौरान थानाध्यक्ष रमेश सिंह रावत, A.R.T.O. ओम प्रकाश, A.R.M. रामप्रसाद, उपनिरीक्षक जितेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

#TrafficAction #IllegalVehicles #SDMMonalisaJohri #BureaucracyInAction #LawEnforcement #RoadSafety #BahraichNews #MVAct


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *