Anuj Tyagi
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर। मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं को लेकर छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
अमन जैन ने बताया कि छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें परीक्षा परिणाम में डिटैंड आना, डिटैंड हटने के बाद भी मूल अंकतालिका न मिलना, सम सेमेस्टर का शेष पाठ्यक्रम परिणाम घोषित न होना, चुनौती मूल्यांकन का परिणाम वेबसाइट पर सार्वजनिक न होना, तथा निजी/स्ववित्त पोषित कॉलेजों द्वारा समय पर अंकतालिका उपलब्ध न कराना शामिल हैं।
उन्होंने मांग की कि बहुविकल्पीय परीक्षा में विद्यार्थियों को OMR शीट की कॉपी उपलब्ध कराई जाए या उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
परीक्षा नियंत्रक ने ज्ञापन में उल्लिखित सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

