Anuj Tyagi


🚨 ऑपरेशन सवेरा में बड़ी सफलता : 30 दिन में 20 तस्कर गिरफ्तार, 17 करोड़ का माल बरामद

मुजफ्फरनगर, 04 सितंबर 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते 30 दिनों में 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान करीब 17 करोड़ रुपये की कीमत का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है।

खतौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अभियान के तहत बुधवार शाम खतौली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान जनपद के कुख्यात अपराधी गौरव उर्फ गौरा को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर उसके तीन साथी अरविंद, मोहित और शाहनवाज को भी पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से पुलिस को 30 किलो गांजा, 237 ग्राम चरस, एक अर्टिगा कार और 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

53 मुकदमों में वांछित था गौरव

गौरव उर्फ गौरा लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में करीब 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गैंग लगभग 20–25 सदस्यों के साथ सक्रिय है। गिरोह उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई करता था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर रही है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,

“खतौली का शातिर अपराधी गौरव उर्फ गौरा और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से गांजा, चरस, नकदी और गाड़ी बरामद हुई है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कार्रवाई की जा रही है और जेल भेजा जा रहा है। इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।”

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए ₹20,000 का इनाम दिया जाएगा।

ऑपरेशन सवेरा की उपलब्धि

एसएसपी ने बताया कि DIG स्तर से संचालित ऑपरेशन सवेरा के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने बीते एक महीने में कुल 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए हैं और 20 आरोपियों को जेल भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *