वैष्णो देवी हादसे के पीड़ित परिवार से मिले पूर्व एमपी कादिर राणा, ₹50,000 नकद और 1 टन सरिये से की मदद

जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी दर्शन के दौरान हुए भूस्खलन हादसे में मुजफ्फरनगर जनपद के रामपुरी क्षेत्र के 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद शुक्रवार को पूर्व सांसद (एमपी) कादिर राणा शोक संवेदना व्यक्त करने पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।

जब वे मृतक देशराज के घर पहुंचे तो परिवार की स्थिति और जर्जर मकान को देखकर उनकी आंखें नम हो गईं। मौके पर ही उन्होंने परिजनों को ₹50,000 नकद और 1 टन सरिया की सहायता दी।

कादिर राणा ने कहा कि यह दुखद घड़ी पूरे समाज के लिए पीड़ा देने वाली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी यदि किसी प्रकार की जरूरत पड़ी तो वे हर संभव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *