किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, भेजा जेल।
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर मार्ग से पुलिस ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने के अभियोग में फरार चल रहे दोनों आरोपितों को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर धर दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बाइक बरामद कर ली।पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी द्वारा 26 अगस्त को दर्ज कराये मुकदमें में बताया गया था कि ग्राम सिकंदरपुर निवासी युवक दानिश व साहिल उनकी 17 वर्षीय पुत्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया तथा ग्रामीणों द्वारा देख लेने पर उनकी पुत्री को जंगल में छोडकर फरार हो गये थे। मामला दो समुदायों का होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी।चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह सूचना पर उक्त घटना को कारित करने वाले फरार आरोपित कही जाने की फिराक में सिकन्दर पुर मार्ग पर खड़े है। सूचना पर हिंडन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिये।वही घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही सीओ सदर ने भी घटना की जानकारी दी है।
