प्रशासन ने रोका भारतीय किसान यूनियन अरा. का ज्ञापन कार्यक्रम, कई नेता व कार्यकर्ता नजरबंद
मुजफ्फरनगर।
भाकियू अरा. ने 29 अगस्त को सावटू ग्राम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लापता होने के मुद्दे पर ज्ञापन देने की योजना बनाई गई थी। लेकिन प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रोकते हुए भाकियू अरा. नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्ती दिखाई।
प्रदेश अध्यक्ष अंकित चौधरी को दतियाना स्थित आवास पर नजरबंद किया गया, जबकि जिलाध्यक्ष अक्षय त्यागी को उनके सोहनजनी तगांण स्थित घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। इसके अलावा बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को शाहपुर थाने में हिरासत में ले लिया गया।
नेताओं का आरोप है कि यदि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सकुशल हैं, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से सामने लाया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि उनके बारे में जानकारी मांगने वालों को हिरासत में क्यों लिया जा रहा है। विरोधियों का कहना है कि इससे साफ है “दाल में कुछ काला” है और सरकार किसी बात से डर रही है।
पार्टी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि किसानों के मुद्दों पर खुद को हितैषी बताने वाले जयंत चौधरी इस मामले में न तो किसानों से मिले और न ही कोई बयान दिया। नेताओं ने याद दिलाया कि जब आंदोलन के दौरान उन पर लाठीचार्ज हुआ था, तब मुजफ्फरनगर के किसानों ने उनका साथ दिया था।
नेताओं ने चेतावनी दी कि किसान बिरादरी इन बातों को भूलेगी नहीं।
