किड्स हैवन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति।
असलम त्यागी l राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्थित किड्स हैवन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार,प्रबंधक सत्य प्रकाश धीमान, संस्थापिका सुश्री सुनीता धीमान, कार्यकारिणी सदस्यगण व प्रधानाचार्य मनीष कुमार एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। तत्पश्चात मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन व सरस्वती गान द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एवं अध्यक्ष ने कहा कि “हमारे देश की आज़ादी लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली है। हमें यह स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए सदैव एकजुट रहना होगा और अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।”विद्यालय संस्थापिका ने कहा कि “देशभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। हमें अपने विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार, अनुशासन और देशसेवा की भावना बचपन से ही विकसित करनी चाहिए।
”प्रधानाचार्य मनीष धीमान ने कहा कि “आज के इस तकनीकी युग में भी शिक्षक और विद्यार्थी को अपने देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव बनाए रखना आवश्यक है। हमें अपने छात्रों को ऐसा नागरिक बनाना है जो न केवल ज्ञानवान हों, बल्कि नैतिक रूप से भी मजबूत हों।”कार्यक्रम का संचालन मंजर अली और पूजा सिंघल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सविता धीमान रेनू शर्मा मोनिका पुंडीर काजल शर्मा अमित पुंडीर उमंग भारद्वाज हर्षित सैनी रिकी राधिका रिसा सैनी माही शर्मा हिना चौधरी शमा परवीन फरहत त्यागी निहारिका त्यागी नेहा देशवाल रचना लक्ष्मी विश्वकर्मा गुंजन सैनी रीना सिंह मुस्कान आकांक्षा मोहिनी त्यागी सौरभ हिमांशु और रवि सहित सभी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

