दिनदहाड़े महिला पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, ईख के खेत में घसीटने का प्रयास
असलम त्यागी । राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर रॉड से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े कूड़ा डालने गई एक महिला को नकाबपोश बदमाशों ने दबोच लिया। आरोप है कि बदमाशों ने महिला के साथ छीना-झपटी की और उसे ईख के खेत में खींचने का प्रयास किया।महिला ने शोर मचाया तो आसपास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुँच गए। लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला भी किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के शरीर पर कई जगह कट के निशान पाए गए हैं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और घण्टों तक ईख के खेतों में कॉम्बिंग की। वहीं, मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महिला से पूछताछ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों ने कार्रवाई के लिए मना कर दिया है लेकिन फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

