“रोहाना गन्ना समिति में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष अनिल त्यागी ने किया ध्वजारोहण”
मुज़फ़्फ़रनगर।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहकारी गन्ना विकास समिति, रोहाना के कार्यालय पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सभी संचालकों एवं क्षेत्र के किसान भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष अनिल त्यागी ने किया और इस अवसर पर सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान से देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
#स्वतंत्रतादिवस #रोहाना_गन्ना_समिति #ध्वजारोहण #अनिलत्यागी #मुजफ्फरनगर #हरघर_तिरंगा #जयहिंद #भारत_माताकी_जय #देशभक्ति
#IndependenceDay #RohanaSugarcaneCommittee #FlagHoisting #AnilTyagi #Muzaffarnagar #HarGharTiranga #JaiHind #ProudToBeIndian #Patriotism

