Anuj Tyagi
बुढ़ाना में पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में निकली भव्य बाइक तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के रंग में रंगी सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
मुज़फ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुढ़ाना में देशभक्ति के जज़्बे और जोश से सराबोर एक भव्य बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक उमेश मलिक ने किया। हरसौली से बुढ़ाना तक फैली इस विशाल यात्रा में सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।
यात्रा का शुभारंभ राज्यसभा सांसद अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और बैंक अध्यक्ष रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे। यात्रा में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के तमाम भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
देशभक्ति के गीतों, नारों और तिरंगे की शान से सराबोर इस यात्रा में चारों ओर एक उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। बुढ़ाना की सड़कों पर बाइक रैलियों की कतारें दूर-दूर तक नज़र आ रही थीं, जिसने पूरे इलाके को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है और इस तरह की यात्राएं युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करती हैं।
#मुज़फ्फरनगर #बुढ़ाना #उमेशमलिक #तिरंगायात्रा #स्वतंत्रतादिवस #भाजपातिरंगायात्रा #देशभक्ति #अरुणकुमारसिंह #सत्येंद्रसिसोदिया #सुधीरसैनी #रामनाथठाकुर
#Muzaffarnagar #Budhana #UmeshMalik #TirangaYatra #IndependenceDay #BJP #Patriotism #ArunKumarSingh #SatyendraSisodia #SudhirSaini #RamnathThakur

