Anuj Tyagi


बसपा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुज़फ्फरनगर। आज 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल के नेतृत्व में बसपा जिला कार्यालय महावीर चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (कचहरी गेट) तथा वीरांगना लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर (अस्पताल तिराहा) पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यालय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में भारतीय संविधान द्वारा दिए गए बराबरी, स्वतंत्रता, समानता, बंधुता और भाईचारे के मूल्यों पर विचार रखे गए। इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम में मंडल प्रभारी सतीश कुमार, जिला महासचिव प्रेमचंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला सचिव इंतजार राणा, जिला कार्यकारिणी सदस्य इरशाद त्यागी, बामसेफ जिला संयोजक सुनीता सिद्धार्थ, बीवीएफ जिला संयोजक राजेंद्र, जिला प्रभारी तेजपाल सिंह, अरविंद गौतम, राहुल ठाकुर, कुलबीर पाल, भाईचारा जिला संयोजक ब्रह्मपाल लालेरिया, सोमपाल कश्यप, जगपाल सैनी, उदयवीर, आजाद मावी, रजनीश जोशीया, हरि शरण एडवोकेट, फरमान, सरवन कुमार, शेरपाल, मनीष कुमार, श्याम सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


#मुज़फ्फरनगर #बसपा #स्वतंत्रता_दिवस #ध्वजारोहण #डॉ_भीमराव_अंबेडकर #अहिल्याबाई_होलकर #विचार_संगोष्ठी #भारतीय_संविधान #बराबरी #भाईचारा

#Muzaffarnagar #BSP #IndependenceDay #FlagHoisting #BRAmbedkar #AhilyabaiHolkar #Seminar #IndianConstitution #Equality #Brotherhood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *