Anuj Tyagi


समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी

मुज़फ्फरनगर।
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर धूमधाम से ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के बाद देश के अमर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान मिष्ठान वितरण भी हुआ।

कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय महासचिव व मुज़फ्फरनगर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई सभी धर्मों के लोगों की एकता और असंख्य क्रांतिकारियों की कुर्बानी से लड़ी गई, जिसके बाद हमें स्वतंत्रता का यह अमूल्य अवसर मिला। उन्होंने देश की एकता, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, शमशेर मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, पवन बंसल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जसबीर वाल्मीकि, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अविनाश कपिल, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव फ़हीम अहमद, छात्र सभा अध्यक्ष नदीम मलिक, सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज, राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, नवाब इम्तियाज कुरैशी, मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, हाजी इकबाल, तरूण सौदे एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


#समाजवादीपार्टी #स्वतंत्रतादिवस #मुजफ्फरनगर #ध्वजारोहण #सपानेता #देशभक्ति #शहीदोंकोनमन #सपा

#SamajwadiParty #IndependenceDay #Muzaffarnagar #FlagHoisting #SPLeaders #Patriotism #TributeToMartyrs #SP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *