Anuj Tyagi
स्वतंत्रता दिवस पर पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था का देशभक्ति संदेश, तीन स्थानों पर लहराया तिरंगा
मुज़फ्फरनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था के अध्यक्ष आसिफ़ राही के नेतृत्व में मीनाक्षी चौक, सरवट स्थित मदनी चौक और टैक्सी-टैम्पो यूनियन पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।

हर वर्ष की भांति इस बार भी संस्था ने मीनाक्षी चौक पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया, जहाँ तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गूँजा। इसके बाद मदनी चौक और टैक्सी-टैम्पो स्टैंड पर भी ध्वज फहराया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी, टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमीर आज़म ख़ान, विरेंद्र सिरोही, दिलशाद पहलवान, नईम कस्सार, समाजसेवी असद फारूकी, गौहर सिद्दीकी, इकराम कस्सार, महबूब आलम एडवोकेट, इशरत त्यागी, डॉ. राशिद खान, शहज़ाद कुरैशी, अमीर आज़म कल्लू, अज़ीम खान, फैजान अंसारी, अन्नू मेम्बर, नौशाद कुरैशी, सत्तार मेम्बर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
#स्वतंत्रतादिवस #तिरंगायात्रा #देशभक्ति #मुज़फ्फरनगर #पैग़ामएइंसानियत #ध्वजारोहण #भारतमाताकीजय
#IndependenceDay #FlagHoisting #Patriotism #Muzafarnagar #PaigamEInsaniyat #Tiranga #JaiHind

