Anuj Tyagi
रोहाना रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन संचालन बहाल करने की मांग, बीकेयू जनहित का चेतावनी भरा ऐलान
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन जनहित (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक दीपक त्यागी किशनपुर ने रोहाना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बहाल करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि करीब दो दर्जन गांवों के लोग ट्रेन सुविधा से वंचित हैं।
दीपक त्यागी ने कहा कि कुछ समय पूर्व संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन शासन के आश्वासन पर कोई अमल नहीं हुआ। करोड़ों रुपये खर्च कर स्टेशन का नवीनीकरण तो किया गया, पर जनता को कोई लाभ नहीं मिला।
उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएगा। यदि समाधान नहीं हुआ तो रोहाना रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन अपने किसानों और क्षेत्रवासियों के हक के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

