सोल्जर बोर्ड में 79वें स्वतंत्रता दिवस की धूम, भारत विकास परिषद मेन शाखा की टीम सम्मानित

मुज़फ़्फ़रनगर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोल्जर बोर्ड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम सहित पूर्व सैनिक, शहीद सैनिकों के परिजन, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम उपरांत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिजनों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में भारत विकास परिषद मेन शाखा के अध्यक्ष संजय मिश्रा, सचिव नवनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल और शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन को समाज सेवा के लिए अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवियों, व्यापारिक वर्ग और अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।

#मुज़फ़्फ़रनगर #स्वतंत्रतादिवस #79वांसवतंत्रतादिवस #सोल्जरबोर्ड #भारतविकासपरिषद #संजयमिश्रा #कपिलदेवअग्रवाल #जिलाधिकारीउमेशमिश्रा #पूर्वसैनिक #शहीदपरिजन #सम्मानसमारोह #समाजसेवा #देशभक्ति #सांस्कृतिककार्यक्रम

 

#Muzaffarnagar #IndependenceDay #79thIndependenceDay #SoldierBoard #BharatVikasParishad #SanjayMishra #KapilDevAgrawal #DMUmeshMishra #ExServicemen #MartyrsFamilies #FelicitationCeremony #SocialService #Patriotism #CulturalProgram

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *