Anuj Tyagi
भोपा क्षेत्र में युवाओं की गिरफ्तारी पर बवाल, पूर्व मंत्री से मिले परिजन, पंचायत ने भी उठाए सवाल
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा हथियारों की तस्करी और मुठभेड़ जैसे गंभीर मामलों में कई युवाओं की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना ठोस सबूत के निर्दोष युवाओं को फंसाया है। इसी को लेकर परिजनों ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
परिजनों ने डॉ. बालियान को बताया कि उनके बेटों को झूठे मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि वे निर्दोष हैं। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष जांच कर युवाओं को रिहा करने की मांग रखी।
इसी प्रकरण को लेकर भोकरहेड़ी में सर्व खाप सर्व समाज की पंचायत भी हुई, जिसमें पुलिस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण करार देते हुए गिरफ्तार युवाओं की निर्दोषता की जांच और तत्काल रिहाई की मांग की गई। पंचायत में 15 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देने का ऐलान भी हुआ था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने परिजनों की पीड़ा सुनने के बाद उच्चाधिकारियों से संपर्क कर निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “मैं मामले को गंभीरता से ले रहा हूं और प्रशासन से बात कर न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।”
डॉ. बालियान से आश्वासन मिलने के बाद फिलहाल पंचायत द्वारा की गई 15 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देने की घोषणा को वापस ले लिया गया है।
कुछ मुख्य बिंदु
भोपा में युवाओं की गिरफ्तारी पर गरमाया माहौल, पूर्व मंत्री से मिले परिजन
युवाओं की गिरफ्तारी पर आक्रोश, 15 अगस्त की गिरफ्तारी घोषणा वापस
निर्दोषों की गिरफ्तारी का आरोप, पंचायत और पूर्व मंत्री मैदान में
भोपा में युवाओं की गिरफ्तारी पर गरमाया माहौल, पूर्व मंत्री से मिले परिजन

