Anuj Tyagi


 

संकरा मार्ग बना मौत का सबब, ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव खाइखेड़ी निवासी किसान ब्रजबीर त्यागी (55) पुत्र बारु त्यागी की गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। ब्रजबीर पुरकाजी–खाइखेड़ी मार्ग पर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, तभी वाहन बचाने के दौरान सड़क पर जगह कम होने से ट्रैक्टर गहरे खेत में पलट गया। हादसे में किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी किसानों संग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क किनारे दोनों ओर से कटान होने से मार्ग संकरा हो गया है। इस संबंध में दो बार तहसील दिवस पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीते एक साल में यहां तीसरी मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और सड़क की मरम्मत की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने जल्द सड़क की नपाई कर कार्य पूरा करने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

मौके पर सचिन त्यागी, विजेंद्र त्यागी, भानु त्यागी, आशु त्यागी, जितेंद्र त्यागी, जीतू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।


           ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *