Anuj Tyagi
महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने भाजपा नेता सुभाष चौहान को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर, 13 अगस्त। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव दूधली स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की नवगठित प्रबंध समिति ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चौहान को सम्मानित किया और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
अध्यक्ष रामफूल सिंह, प्रबंधक सुभाष सिंह राणा, ब्रजपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीपाल सिंह और सोमपाल सिंह समेत समिति के पदाधिकारियों ने अग्रवाल मार्केट स्थित सुभाष चौहान के कार्यालय पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।

