मुजफ्फरनगर — कचहरी परिसर में लक्ष्य सामाजिक संस्था की तिरंगा यात्रा
हर घर तिरंगा अभियान के तहत लक्ष्य सामाजिक संस्था ने मंगलवार को कचहरी परिसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टीम ने सभी चैम्बरों, जिलाधिकारी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तिरंगे वितरित किए।

तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा कि “तिरंगा हमारे देश की आन-बान-शान है। जब तक प्राण हैं, देश के लिए समर्पित रहूंगा। आज तिरंगा वितरित करते हुए गर्व महसूस हुआ।”
संस्था के सचिव व तिरंगा यात्रा के संचालक रागिब आलम ने “जय हिंद, जय भारत” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारों के साथ यात्रा को पूर्ण किया, वहीं संरक्षक महबूब आलम अंसारी एडवोकेट ने अग्रणी भूमिका निभाई।
कोषाध्यक्ष अमीर अहमद अंसारी एडवोकेट, उपाध्यक्ष उस्मान राणा, तथा काशिफ़ मुशीर एडवोकेट, मो. नवाज़ एडवोकेट और अल्ताफ अंसारी ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे परिसर का भ्रमण किया और सभी अधिवक्ताओं से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की अपील की।
#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate
#Muzaffarnagar #TirangaYatra #HarGharTiranga #AzadiKaAmritMahotsav #DeshBhakti #VandeMataram #JaiHind #BharatMataKiJai #IndependenceDay2025 #TirangaAbhiyan #MuzaffarnagarNews #AdvocatesTirangaYatra #IndianFlag #ProudToBeIndian #SwatantrataDiwas

