मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने वाले का मां ने कर दिया वध
बिजनौर: नशे में हैवान बने बेटे की मां ने की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Anuj Tyagi
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की रात गांव श्यामीवाला में अशोक नामक युवक अपने घर में मृत पाया गया था। शुरुआती जांच में हत्या का शक होने पर पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि घटना के पीछे मृतक की मां ही जिम्मेदार है।
आरोपी महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका बेटा नशे का आदी था और नशे में आए दिन घरवालों से मारपीट और गाली-गलौज करता था। कुछ दिन पहले उसने अपनी मां के साथ घिनौना व्यवहार भी किया था। घटना वाली रात अशोक फिर नशे में घर लौटा और गलत हरकत करने लगा।
गुस्से और आक्रोश में, रात करीब 12:30 बजे मां ने सोते समय लोहे की पाठल से बेटे के गले पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
एएसपी सिटी संजीव बाजपेई के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

