प्राइम डिजिटल प्रिंटिंग प्रेस के उद्घाटन में शामिल होने पहुंचे समाजसेवी
असलम त्यागी
मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे के मैन रोड पर नहर के पास स्थित प्राइम डिजिटल प्रिंटिंग प्रेस का उद्घाटन चरथावल नगर चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन, वरिष्ठ समाज सेवी ठाकुर अहतशाम राणा एवं भाकियू अराजनैतिक युवा मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुशलवीर सिंह और युवा नगर अध्यक्ष अंसार अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया प्रिंटिंग प्रेस के ऑनर शहज़ाद राजपूत ने बताया चरथावल में पहली बार हमारे द्वारा डिजिटल प्रेस मशीन लगाई गयी है हमारे यहाँ चुनाव प्रचार सामग्री फ्लेक्स बोर्ड होर्डिंग वॉल पेपर आदि बहुत ही कम दामों में बनाये जाएंगे हमारे यहाँ इस तरह की सभी सामग्री का कम्प्लीट काम तसल्ली बक्श किया जायेगा इस अवसर पर संजय प्रधान खतौली से ज़िला पंचायत सदस्य राफे इकबाल प्रधान कारी इरशाद महकार राणा आकिब इंजीनियर सलीम मेम्बर सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

