सहारनपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर दौरे के दौरान बाबा जहारवीर गोगाम्हाड़ी तीर्थ स्थल पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत 14.92 करोड़ रुपये की लागत से बने स्वच्छ कुण्ड का लोकार्पण किया। कुण्ड में कलश का जल विसर्जित करते ही सरोवर में लगे फव्वारे सक्रिय हो उठे, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और गोगा जी की मूर्ति के समक्ष भी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने तीर्थ परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया।

उत्तर प्रदेश निर्माण निगम, मेरठ इकाई द्वारा निर्मित यह स्वच्छ कुण्ड तीर्थस्थल के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों की सराहना की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी, पद्मश्री योगगुरु भारत भूषण, महापौर अजय सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, किरत सिंह, देवेंद्र निम, मुकेश चौधरी, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी सहित संतगण और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *