सहारनपुर
।
सहारनपुर , श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद के सभी प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जिन्हें देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न शिवालयों व कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार कांवड़ियों द्वारा लाए जा रहे डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई पर सख्ती बरती जा रही है। हरियाणा और उत्तराखंड से सहारनपुर को जोड़ने वाले मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है। तय मानकों से बड़े डीजे को सीमावर्ती चेक पोस्ट पर ही व्यवस्थित कर आगे भेजा जा रहा है।
जनपद में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की लाइव स्ट्रीमिंग का अवलोकन सर्किल व थाना स्तर पर बने कंट्रोल रूम और नगर के अत्याधुनिक आईसीसीसी केंद्र के माध्यम से किया जा रहा है।
यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है जिसकी सूचना सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति करने वाले भारी वाहनों को रात्रि 12 बजे से तड़के 3 बजे तक ही जनपद में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
कांवड़ मार्गों और शिविरों में श्रद्धालुओं को नियमों से अवगत कराने के लिए ऑडियो फाइल के माध्यम से दिशा निर्देशों का प्रसारण किया जा रहा है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी पूरे मार्गों की कड़ी निगरानी की जा रही है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह जगह एंटी रोमियो टीमें तैनात की गई हैं।

