
सहारनपुर। श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने रविवार को कांवड़ यात्रा रूट नंबर-02 का स्थलीय निरीक्षण किया। यह रूट भगवानपुर से छुटमलपुर , फतेहपुर, , कलसिया, बेहट होते हुए मिर्जापुर तक जाता है, जो भारी वाहनों के आवागमन के लिए प्रमुख मार्ग है।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, बैरिकेडिंग, मेडिकल सहायता, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों व पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
एसएसपी ने संबंधित थानों को अलर्ट मोड पर रहने और मार्ग पर लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्थिति में यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो

