देवबंद में खेत पर काम कर रहे किसान की जहरीली दवा से मौत, गांव में शोक की लहर
सहारनपुर। देवबंद के घलौली गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में किसान प्रवेश त्यागी (उम्र लगभग 42 वर्ष) की खेत में काम करते समय मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, प्रवेश त्यागी गन्ने के खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि मौत का कारण कीटनाशक दवा के जहरीले प्रभाव का होना प्रतीत हो रहा है।
इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सहायता दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रवेश मेहनती और मिलनसार व्यक्ति थे, जिनकी असमय मृत्यु से गांव में गहरी उदासी का माहौल है।

