शहीद भगत सिंह खेल एकेडमी का भूमि पूजन, युवाओं को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर, मोरना।
क्षेत्रीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह खेल एकेडमी, परमधाम शुकतीर्थ की नींव रखी गई। इस पहल में क्षेत्रीय खेल प्रेमियों के साथ हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिगुरु श्री चंद्रमोहन जी ने निःशुल्क मैदान और आवास उपलब्ध कराकर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।



खिलाड़ियों को कबड्डी, कुश्ती और वॉलीबॉल का प्रशिक्षण नेशनल कोच द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा। एकेडमी का शुभारंभ प्रो कबड्डी खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश में डिप्टी एसपी अर्जुन देशवाल, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी हर्षप्रीत सहरावत और सूर्यवीर सहरावत ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर हवन यज्ञ में आहुति देकर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल प्रेमी, गणमान्य लोग और युवा खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का कार्य करेगी।

