रोहना मिल में शिक्षा व समाजसेवा का संगम: गन्ना मिल समिति अध्यक्ष अनिल त्यागी और राजवीर त्यागी ने अमृत इंटर कॉलेज में बच्चों के लिए लगाया वाटर कूलर
मुज़फ्फरनगर। भीषण गर्मी में बच्चों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोहना गन्ना मिल समिति के अध्यक्ष अनिल त्यागी एवं समाजसेवी राजवीर त्यागी (रोहना वालों) ने अमृत इंटर कॉलेज, रोहना में वाटर कूलर भेंट कर शिक्षा और समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

विद्यालय में वाटर कूलर लगने से विद्यार्थियों में खुशी है। इस अवसर पर अनिल त्यागी ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय के विकास और बच्चों के हित में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
समाजसेवी राजवीर त्यागी ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को गर्मी में स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराना आवश्यक था। बच्चों को बेहतर सुविधा देना हमारा दायित्व है, और इस दिशा में हर कदम पर सहयोग जारी रहेगा।
विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने अनिल त्यागी और राजवीर त्यागी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से विद्यालय में पेयजल समस्या का समाधान हुआ है और बच्चों को गर्मी में राहत मिलेगी। विद्यार्थियों ने भी वाटर कूलर लगने पर खुशी जाहिर की और दोनों समाजसेवियों के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहे और सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में प्रेरणा का कार्य करते हैं।

