हिंदू लड़कियों के अवैध धर्मांतरण पर योगी सरकार का चाबुक, 50 हजार का इनामी छांगुर बाबा गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत सहयोगी को दबोचा, 100 करोड़ के लेन-देन और विदेशी फंडिंग से बंगले-लग्जरी गाड़ियों का हुआ था खेल

लखनऊ, 5 जुलाई।
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ योगी सरकार की सख्ती का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड और 50 हजार रुपये के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने छांगुर बाबा के साथ उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर और लालच देकर इस्लाम में धर्मांतरण कराने के खेल में सक्रिय था।

40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा, 40 फर्जी खाते, 100 करोड़ का लेन-देन
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के अनुसार, बलरामपुर के ग्राम मधपुर में सक्रिय इस गिरोह के सदस्यों ने अब तक करीब 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। साथ ही, इन्होंने फर्जी संस्थाओं और नामों से 40 से ज्यादा बैंक खाते खुलवाकर करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन किया। गिरोह को विदेशी फंडिंग मिल रही थी, जिससे बंगले, शोरूम और लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं।

हिंदू लड़कियों पर नजर, धर्म परिवर्तन के तय थे रेट

गिरोह हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। एटीएस जांच में सामने आया कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और सिख लड़कियों के धर्मांतरण के लिए 15-16 लाख, पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10-12 लाख और अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपये तक दरें तय थीं। गिरोह द्वारा धर्मांतरण से इनकार करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी जाती थीं।

पीर बाबा’ बनकर प्रचार, शिजर-ए-तैय्यबा नाम से किताब भी छपवाई

छांगुर बाबा खुद को ‘पीर बाबा’ और ‘हजरत बाबा जलालुद्दीन’ के नाम से प्रचारित करता था। उसने ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नामक किताब भी छपवाई, जिसका इस्तेमाल इस्लाम धर्म के प्रचार और ब्रेनवाशिंग में किया जाता था। गिरोह में महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर, कथित पत्रकार एमेन रिजवी और नीतू उर्फ नसरीन समेत कई सदस्य शामिल थे।

लखनऊ की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर बदला नाम
जांच में पता चला कि लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को ‘अबू अंसारी’ नामक युवक ने ‘अमित’ बनकर प्रेमजाल में फंसाया और छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर उसका नाम बदलकर ‘अलीना अंसारी’ कर दिया। इसके बदले उसे पैसे, सुरक्षा और अच्छी जिंदगी का लालच दिया गया था।

फिलहाल एटीएस ने छांगुर बाबा और नीतू को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। योगी सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में अवैध धर्मांतरण की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *