चांदपुर मखीयाली में निर्माणाधीन फैक्ट्री के विरोध में धरना, राकेश टिकैत ने दिया समर्थन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव चांदपुर मखीयाली में निर्माणाधीन फैक्ट्री के विरोध में ग्रामीणों का धरना लगातार जारी है। क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रामीण लंबे समय से फैक्ट्री निर्माण का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को धरनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया।
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि फैक्ट्री निर्माण से होने वाले संभावित प्रदूषण और इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच कराई जाए। टिकैत ने कहा कि ग्रामीणों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता और यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस धरने को क्षेत्रीय सांसद चौ. हरेंद्र मलिक भी अपना समर्थन दे चुके हैं। वे अब तक दो बार धरनास्थल पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर समर्थन जता चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री शुरू होने पर इलाके में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानों और बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
—
" "" "" "" "" "