बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया 2027 में बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प
राजसत्ता पोस्ट,
मुजफ्फरनगर। मीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में बहुजन समाज पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल ने की, जिसमें मीरपुर विधानसभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष और महासचिव मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती को प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर लाकर उन्हें उत्तर प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि बहन मायावती ही प्रदेश के सभी वर्गों को न्याय दिलाने वाली और विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली नेता हैं, इसलिए प्रदेश को उनके कुशल नेतृत्व की आवश्यकता है।
बैठक में मंडल प्रभारी आनंद प्रकाश, जिलामहासचिव प्रेमचंद गौतम, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, बसपा नेता उपकार बावरा, मीरपुर विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार, विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र मास्टर जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज करने और प्रदेश की जनता के बीच बसपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को पहुँचाने पर जोर दिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल ने कहा कि प्रदेश में बहन मायावती की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार नेतृत्व की रही है। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता मिशन 2027 को लक्ष्य बनाकर लगन और ईमानदारी के साथ मेहनत करें ताकि दलित, पिछड़े और समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को और मजबूती मिल सके।
कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि बहन मायावती ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है और बसपा की अगली सरकार बनाकर प्रदेश में विकास और कानून व्यवस्था को फिर से सुदृढ़ किया जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि गांव-गांव और हर वार्ड तक पहुंच कर संगठन को मजबूत किया जाएगा और मायावती को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
" "" "" "" "" "