मुजफ्फरनगर: गांव भिक्की में सबील-ए-इमामे हुसैन लगाकर किया गया पानी का इंतजाम
मुजफ्फरनगर। गांव भिक्की में मोहर्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा और प्यास बुझाने के लिए सबील-ए-इमामे हुसैन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अब्बास नादिर, अब्बास गुड्डू रहबर, अमीर अब्बास, फरहत अब्बास, मौसीन हसन, अब्बास शोज़ब अली, मीसम, राहुल, सज्जाद गाज़ी, इकबाल रजा, राजा बादशाह और शानू सहित अन्य लोगों ने मिलकर सबील पर ठंडे पानी और शरबत का इंतजाम किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर पानी पिया और इमामे हुसैन की याद में दुआ की। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मोहर्रम के मौके पर हर वर्ष गांव में सबील लगाई जाती है, ताकि आने-जाने वाले राहगीरों और श्रद्धालुओं को पानी की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इमामे हुसैन की कुर्बानी हमें इंसानियत और इंसाफ के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है।
गांव के युवाओं ने भी इस सबील में बढ़-चढ़कर सेवा की और पूरे उत्साह के साथ लोगों को पानी पिलाया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्रामीणों ने सहयोग किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आगे भी गांव में ऐसे सेवाभाव से जुड़े कार्य किए जाएंगे।
थाना अध्यक्ष सिखेड़ा विनोद कुमार इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा में मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "