बुढ़ाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, बंदूक और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सठेड़ी नहर पुलिया के पास एक खंडहर में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। इस पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 02 बंदूक 315 बोर, 02 बंदूक 12 बोर, 01 पोनिया 12 बोर, 11 तमंचे 315 बोर, 04 तमंचे 12 बोर, 06 अधबने तमंचे, 15 कारतूस 12 बोर, 10 कारतूस 315 बोर समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख निवासी पिठलौखर मेरठ, जावेद निवासी नंगला थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर और गुफरान उर्फ पप्पू निवासी पिठलौखर मेरठ शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह अलग-अलग जगहों पर असलहे बनाकर ऊंचे दामों पर बेचता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। गिरोह का एक साथी दिपांशु निवासी शेरगढ़ी, मेरठ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए थाना बुढ़ाना पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। साथ ही इस मामले में शस्त्रों की सप्लाई चेन व नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।
—
" "" "" "" "" "