किसान मजदूर एकता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद चौधरी गिरफ्तार, 30 हजार की धोखाधड़ी का था आरोप
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।छपार कोतवाली पुलिस ने किसान मजदूर एकता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आबिद चौधरी पर मुकदमे से बचाने के नाम पर 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप था।
क्या है मामला
प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 को गांव बसेड़ा निवासी प्रवीण पुत्र अमनपाल का गेहूं काटने की मशीन में हाथ आने से हाथ कट गया था। यह मशीन गुलशाद ने भूरा पुत्र सुनील को किराए पर दी थी। इस घटना के बाद घायल प्रवीण के परिजनों ने गुलशाद के विरुद्ध थाना छपार में तहरीर दी थी।
इसी दौरान गुलशाद की मुलाकात किसान मजदूर एकता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आबिद चौधरी निवासी सूजडू, थाना खालापार से हो गई। आबिद ने मुकदमे से बचाने की बात कहकर गुलशाद से संपर्क बनाए रखा और इस सिलसिले में दो बार छपार थाने भी आया। आबिद ने खुद को आला अधिकारियों से संपर्क में बताकर गुलशाद के साले शाहनवाज निवासी नगला बुजुर्ग थाना भोपा से 30 हजार रुपये पुलिस को देने के नाम पर ले लिए।
सीओ ने किया रिश्वत लेने से इनकार
कुछ दिन बाद शाहनवाज ने सीओ से मुलाकात कर फैसले के नाम पर 30 हजार रुपये देने की बात कही, लेकिन सीओ ने किसी भी प्रकार की रकम लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद शाहनवाज को ठगी का अहसास हुआ और उसने आबिद चौधरी के खिलाफ थाना छपार में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस कर रही थी तलाश
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आबिद चौधरी की तलाश में लगी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार को उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश यादव ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर आबिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इसी प्रकार अन्य मामलों में भी आरोपित ने किसी से धन की मांग तो नहीं की थी।
" "" "" "" "" "