अवैध संबंधों में गर्भवती हुई युवती, लोकलाज के डर से नवजात भ्रूण को कूड़े में फेंका, साली समेत जीजा गिरफ्तार
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए साली के साथ अवैध संबंध बनाकर गर्भवती करने और फिर नवजात कन्या भ्रूण को कूड़े के ढेर में फेंकने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक (27) और उसकी साली प्रिया (19) को बामनहेड़ी पुल के पास से गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
24 जून को रूड़की चुंगी के पास कूड़े के ढेर में नवजात कन्या भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक पुत्र पीतम निवासी उत्तरी रामपुरी और प्रिया पुत्री सतपाल निवासी उत्तरी रामपुरी को गिरफ्तार किया।
लोकलाज के डर से नवजात को फेंका
पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि उसके अपनी साली प्रिया से अवैध संबंध थे, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। लोकलाज के डर से उन्होंने घर पर ही दवाई खिलाकर गर्भपात कराया और नवजात कन्या भ्रूण को रूड़की चुंगी के पास कूड़े में फेंक दिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस टीम को मिला 10 हजार का पुरस्कार
इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हैडकांस्टेबल गौरव चौधरी, कांस्टेबल रोहित कुमार और महिला कांस्टेबल ज्योति शामिल रहीं।

