अमरदीप वर्मा

मुजफ्फरनगर। शहर की प्रतिष्ठित ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी में श्री राधा माधवगढ़ सरकार मंदिर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमेटी ने पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था की, जिसके चलते कार्यक्रम सुव्यवस्थित और भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कॉलोनीवासियों और आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मंदिर कमेटी की व्यवस्थाओं की सराहना की।

उत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, हवन और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। वातावरण भक्तिमय और आनंददायी बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *