मुजफ्फरनगर: गुड़ मंडी अध्यक्ष संजय मित्तल पर ब्लैकमेलिंग और करोड़ों की ठगी का आरोप, कोर्ट में याचिका दायर
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। नयी मंडी गुड़ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल एक गंभीर विवाद में घिर गए हैं। शहर के व्यापारी अनुकूल कुच्छल ने संजय मित्तल, तनु शर्मा और अन्य के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में आपराधिक याचिका दायर की है। याचिका में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, जबरन शादी कराने और करोड़ों रुपये की ठगी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
याचिका में कहा गया है कि आरोपियों ने कारोबारी लेन-देन और निजी मामलों में दबाव बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी की। साथ ही, ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़ना दी गई और सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया। मामले में कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है और सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी गई है।
व्यापार मंडल में इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि, संजय मित्तल की ओर से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
संजय मित्तल का बयान:
“इस प्रकरण से मेरा कोई संबंध नहीं है। मेरे यहां ड्राइवर की लड़की का मामला है, न मैंने कोई शादी कराई और न ही मेरा इससे कोई मतलब या वास्ता है। मुझे साजिशन और किसी स्वार्थवश इस प्रकरण से जोड़ा जा रहा है।”

