सहारनपुर। नगर निगम द्वारा कराए गए जीआई सर्वे को निरस्त कराने की मांग को लेकर सर्वदलीय पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को महापौर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधियों ने सर्वे को जनविरोधी बताते हुए कहा कि इससे व्यापारी और आमजन पर अतिरिक्त टैक्स बोझ बढ़ गया है।
विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में पहुंचे पार्षदों ने बताया कि वे पिछले छह माह से इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि 12 मीटर की सड़क दरें मनमाने ढंग से उन क्षेत्रों पर भी लागू कर दी गई हैं, जहां गलियां इससे काफी संकरी हैं।
पार्षदों ने जनहित में इस सर्वे को निरस्त करने हेतु शासन को पत्र भेजने की मांग की। इस पर महापौर ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन के आधार पर वह शासन को पत्र भेजेंगे और शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर हाजी गुलशेर, हाजी नूर आलम, मोहर्रम अली पप्पू, अब्दुल खालिक, अहमद मलिक, डॉ. मोहतसीन, डॉ. एहतेशाम, भूरा मलिक, परवेज मलिक, नदीम अंसारी, फराज अंसारी, रजीव अन्नू, नितिन जाटव, स्वराज, इमरान सैफी, फहाद सलीम, कलीम अहमद सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे
।
—
" "" "" "" "" "