सहारनपुर। नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा व्यापारी अशोक खुराना से कथित मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को शहर के दर्जनों व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक मनोचा के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि वे जांच प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग के लिए आए हैं, न कि बाधा डालने के लिए। विवेक मनोचा ने कहा कि यदि निगम के कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, सेवा से बर्खास्त किया जाए और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए।
व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी समाज किसी भी प्रकार के उत्पीड़न को सहन नहीं करेगा और शांति के साथ न्याय की मांग करता रहेगा।
प्रमुख उपस्थित व्यापारी: विवेक मनोचा, पुनीत चौहान, आर.के. मल्होत्रा, संजय भसीन, सुधीर मिगलानी, दीपक खेड़ा, रोहित बजाज, अनुभव शर्मा, कुबेर नरूला, विनीत चौहान, सुरेंद्र ठकराल, अजय कालड़ा, गुलशन अनेजा, गुलशन ढींगरा, अमित गांधी, अश्विनी कश्यप, हरजिंदर सिंह, सरदार हरजीत सिंह, योगेश दुआ, मदर लांबा, सचिन खुराना, मुस्तजाब अली, राजेश गुप्ता, डॉ. राजेश नारंग, वरुण गुप्ता, सुरेंद्र मोहन चावला, अशोक छाबड़ा, सुरेंद्र बतला, गगन अरोड़ा, प्रभात वर्मा, आशीष भारती, अनिल ठकराल, राजेश तनेजा, मोहित बजाज, शम्मी गांधी, खुर्शीद अहमद, मुस्तकीम अहमद, चिराग डाबर, करण चावला, फरजान अहमद, सुशील अरोड़ा, राजकुमार पापनेजा, संदीप कालिया, अमित सेठी, जयवीर राणा, मेटिश्वर चांदना, सिद्धक बग्गा, राधे श्याम नारंग, हरजीत सिंह पप्पी, मनीष ढींगरा, शिवम नरूला, विवेक वर्मा, जितेंद्र पार्वती, सुलेमान, बिलाल आदि शामिल रहे
" "" "" "" "" "