,। सहारनपुर तहसील नकुड़ में शनिवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का त्वरित, संवेदनशील और गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कहा कि भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग की 25, आपूर्ति विभाग की 19, पुलिस विभाग की 10, जल निगम, विकास, विद्युत, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, बैंक एवं वन विभाग से संबंधित 1-1 शिकायतें शामिल थीं। इनमें से राजस्व विभाग की 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि समस्या का समाधान केवल कागजी नहीं बल्कि लाभार्थी की संतुष्टि तक होना चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण में तत्परता और गुणवत्ता बनाए रखें।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *