सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की महानगर विधानसभा मासिक बैठक शनिवार को अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर सभी कार्यकर्ता जुट जाएं।

चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं और वर्तमान सरकार की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ जनमानस को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

जन समस्याओं के समाधान से ही मिलेगा समर्थन:

सपा प्रदेश सचिव रूही अंजुम व महानगर अध्यक्ष काशिफ अल्वी ने कहा कि कार्यकर्ता जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रिय रहें, जिससे पार्टी के प्रति विश्वास और समर्थन मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी मजबूती से लड़ेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाएगा।

बैठक को फैसल सलमानी, मुस्तकीम राणा, गौरव यादव, चौधरी जुमला सिंह, गुलशन खान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता:

मोहम्मद अहसान, राजेश जैन, दिवांशु मित्तल, इफ्तिखार हसन, रजनीश मेहता, जितेंद्र यादव, वैभव कुमार, अरशद अंसारी, कमल मोहम्मद, आसिफ, नरेश कश्यप, सैफ अली, इकराम मलिक, कैफ कुरैशी, कंवरपाल अहमदपुर, वेदपाल पटनी सहित अनेक कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *