• सहारनपुर। श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर में आज मंदिर जी का 22वां वार्षिकोत्सव एवं श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा  बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। प्रातः बाबा का मंगल स्नान कर बाबा को सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित किया गया। उसके पश्चात धूनी पूजन हुआ। बाबा की भव्य पालकी सजाई गई।  बेहट रोड़ स्थित मंदिर में साई बाबा की पालकी का पूजन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि  विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोईने किया। पं. आनंद मिश्रा द्वारा नारियल तोड़कर एवं रणसिंहा की मधुर धुन पर बाबा की पालकी की शुरुआत हुई। दीपक सरसावा ढोल की थाप पर भक्त झूम उठे और नाचते गाते बाबा की भव्य पालकी श्री द्वारका माई से चलकर चावड़ी जी तक पहुंची। पूजन के पश्चात धूमधाम से बाबा की भव्य पालकी मंदिर प्रांगण में निकाली गई। मंदिर में आए हुए सभी श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की पालकी को कांधा दिया गया।  विधायक राजीव गुंबर व शीतल बिश्नोई नगर अध्यक्ष साईं स्किल डेवलपमेंट सेंटर में कंप्यूटर एवं मेहंदी सीख रहे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजीव शर्मा, राजू सेतीया, प्रवीण चांदना ने ढोल नगाड़ों के साथ डांस किया। नितिन गुप्ता, जितेंद्र राणा, सुबोध पुंडीर, दीपक वालिया, कृष्णा जायसवाल, नरेश जायसवाल,राकेश सिंह, अनुज अग्रवाल,टोनी राणा, चनिक अरोड़ा, सुनील गोयल, ललित अग्रवाल, सचिन तायल ,अलका कर्नवाल, मानसी कश्यप, महिमा शर्मा, जे. पी. बंसल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *