सहारनपुर। जनपदवासियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अब हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से समाधान दिवस में प्रतिभाग करें और शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि समाधान दिवस की तिथि किसी अवकाश के दिन पड़ती है तो समाधान दिवस अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाएगा। समाधान दिवस में जिलाधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी इसमें प्रतिभाग करेंगे।
जनपद स्तर पर समाधान दिवस की तिथियों का निर्धारण भी कर दिया गया है। आगामी 5 जुलाई को तहसील नकुड़ में समाधान दिवस का आयोजन होगा, जहां जिलाधिकारी शिकायतकर्ताओं से सीधी मुलाकात कर समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा 19 जुलाई को देवबंद, 2 अगस्त को बेहट, 16 अगस्त को रामपुर मनिहारान, 6 सितंबर को सहारनपुर, 20 सितंबर को नकुड़, 4 अक्टूबर को देवबंद, 18 अक्टूबर को बेहट, 1 नवंबर को रामपुर मनिहारान, 15 नवंबर को सहारनपुर, 6 दिसंबर को नकुड़ और 20 दिसंबर को देवबंद में समाधान दिवस आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि समाधान दिवस महज औपचारिकता न बनकर जनसुनवाई का एक मजबूत माध्यम हो। अधिकारी शिकायतकर्ताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि आमजन को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

